बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?(What is Bing Webmaster and How to Add Bing Webmaster Blog?)

नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में हर कोई अपनी एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहता है लेकिन वेबसाइट या ब्लॉग बनाने से पहले आपको कई विषयों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में है तो आपने कभी ना कभी Bing webmaster का नाम अवश्य सुना होगा अगर आपने इसका नाम नहीं सुना है तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम Bing webmaster  के ऊपर चर्चा करने वाले हैं Bing webmaster क्या है इसका इतिहास क्या है और Bing webmaster की विशेषता क्या है बिंग वेबमास्टर मैं अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को कैसे ऐड करें ।।

Bing webmaster kya hai


इन सभी विषयों के ऊपर आज के इस आर्टिकल में आपको जानकारी मिलने वाली है इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग ब्लॉकिंग के क्षेत्र में आना चाहते हैं या जिनकी वेबसाइट है वे इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग Bing webmaster में ऐड कर सकें और उनकी वेबसाइट या ब्लॉक में अधिक से अधिक ट्राफिक आ सके ।

बिंग वेबमास्टर क्या है ?

बिंग वेबमास्टर एक वेब सर्च इंजन है इसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया और इसे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा  इसे  संचालित  किया जाता है पहले इसका नाम Live search था लेकिन बाद में इस के नाम में परिवर्तन करके Bing कर दिया गया इसका इस्तेमाल हम वह पैस को खोजने के लिए करते हैं बिंग के जरिए बेव पेज के साथ-साथ इमेज, वीडियो न्यूज़ भी खोज सकते हैं






बिंग वेबमास्टर इतिहास क्या हैं 

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा साल 1998 में MSN search नाम का एक सर्च इंजन बनाया गया MSN search बनने तक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने कई बार इसका नाम बदला और इसमें कई सुधार किए

MSR search 

सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा सन् 19981 में एक सर्च इंजन बनाया गया यहां MSR का मतलब माइक्रोसॉफ्ट नेटवर्क है जो बहुत  बेसिक सर्च इंजन था  

Windows Live search 

यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया एक ऐसा सर्च इंजन था जिसमें आप बेव , इमेज ,गाने , न्यूज़ के साथ-सथ अपने लोकल फाइल भी  खोज  सकते हैं  इसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने सन् 2006 में MSR search में बनाया था

Live search 

साल 2007 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने windows Live search का नाम बदलकर Live search कर दिया

बिंग (Bing)

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने साल 2009 में  Live search का नाम बदलकर बिंग (Bing) कर दिया और आज हम वेब मास्टर को Bing के नाम से जानते हैं

बिंग वेबमास्टर में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग ऐड कैसे करें ?

बिंग वेबमास्टर में आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग कैसे ऐड कर सकते हैं इसके बारे में हमने आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बता रखा है आप उन स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बिंग वेबमास्टर में ऐड कर सकते हैं और अधिक से अधिक ट्राफिक अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में ला सकते हैं

1: सबसे पहले आपको Bing webmaster tools में जाकर sing up के ऑप्शन में करके अपना अकाउंट बनाना हैं ।

2:  Bing webmaster में अकाउंट के बाद  sign in के ऑप्शन में क्लिक करना है और अपना user Id और password डालकर लॉगइन करना है

3: इसके बाद आपको Add site की ऑप्शन में क्लिक हैं 

4: इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन देखेंगे जो इस प्रकार होंगे

1: About my website 

2: about me 

About my website ऑप्शन में आपसी आपकी वेबसाइट का यूआरएल और वेबसाइट का साइटमैप पूछा जाएगा

About me ऑप्शन में आपसे आपका नाम और आप की इमेल संबंधित जानकारियां मांगी जाएंगी इन्हीं भरकर आपका नाम और आपकी ईमेल संबंधित जानकारियां मांगी जाएंगी इन जानकारियों को देने के बाद आप सेव के ऑप्शन में क्लिक करें

5: अब आपको bing webmaster में अपनी बेवसाइट या ब्लॉग का  ownerships verify करना है जिसे आप 3 तरीकों से verify  कर सकते हैं

आप्शन 1: Place an XML file on your web server

आप्शन 2: Copy and paste a <meta> tag in your default webpage

आप्शन 3: Add CNAME record to DNS

6: यहां पर हम ऑप्शन 2 के जरिए अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को verify करते हैं उसके बारे में जानेंगे सबसे आपको meta tag कॉपी करना है

7: अब आपको ब्लॉगर के Dashboard में जाना है और यहां से Theme > Edit HTML पर क्लिक करना है.

HTML code के अंदर आपको <head> के नीचे कॉपी किया गया Meta tag code को paste करना है और Save Theme पर क्लिक कर ले.

8: अब आपको बिंग वेबमास्टर (bing webmaster) में verify के ऑप्शन में क्लिक करना है और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग Bing webmaster tools में ऐड हो जाएगा

Bing webmaster की क्या-क्या विशेषता हैं ?

Bing webmaster की विशेषताओं के बारे में हमने आपको नीचे समस्त जानकारी दे रखी है आप उन्हें पढ़ Bing webmaster की संपूर्ण विशेषताएं जान सकते हैं

1:  बिंग (bing) सर्च इंजन से आप वेब, न्यूज़ , फोटो और वीडियो सर्च कर सकते हैं
2: बिंग (bing) होमपेज में आपको हर दिन आपको अलग-अलग background देखने को मिल जाता है

3: बिंग (bing) होमपेज में उस दिन का इतिहास संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल जाती है

4: बिंग (bing) होमपेज में  समाचार भी मिल जाएंगे

5: बिंग शापिंग से आपको सामानों की कीमत के बारे में पता चल जाएगा और वहां से आप किसी भी सामान को खरीद सकते हैं

6: बिंग सर्च इंजन में वीडियो सर्च  के साथ-साथ आप वीडियो का preview देख सकते हैं ।

7: बिंग सर्च इंजन में  आप माइक्रोसॉफ्ट के एप्लीकेशन को direct navigate कर सकते हैं।

8: बिंग सर्च इंजन के द्वारा माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर का इस्तेमाल किया जाता है।

बिंग वेबमास्टर क्यों अच्छा है

बिंग वेबमास्टर क्यों अच्छा है इससे संबंधित जानकारी हमने आपको नीचे बता रखी है आप उसे पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं कि बिंग वेबमास्टर क्यों अच्छा है

1: बिंग सर्च इंजन में वीडियो सर्च  के साथ-साथ आप वीडियो का preview देख सकते हैं ।

2: बिंग सर्च इंजन में आप अपनी रूचि के अनुसार न्यूज़ देख सकते हैं

3: बिंग (bing) होमपेज में आपको हर दिन आपको अलग-अलग background देखने को मिल जाता है

4: बिंग सर्च इंजन के जरिए आप windows के local files और एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं

बिंग वेबमास्टर अच्छा क्यों नही है

1: बिंग सर्च इंजन किसी चीज को सर्च करने में अधिक वक्त बताता है

2: बिंग सर्च इंजन की indexing speed बहुत धीमी होती है जिसके कारण अच्छे search results नही मिल पाते हैं

3: बिंग( bing ) की Indexing speed धीमी होने के कारण बहुत से वेबसाइट बिंग(bing) के डेटाबेस में नहीं है इसलिए आप जिसे सर्च कर रहे हैं वह मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

4: बिंग वेबमास्टर की  गुणवत्ता अन्य बेवमास्टर उससे कम होती है

हमारी राय इस आर्टिकल पर

हमने आपको इस आर्टिकल में Bing webmaster क्या होता है और इसकी विशेषता क्या है आप इस बैक मास्टर में अपनी वेबसाइट कैसे ऐड कर सकते हैं इन सभी विषयों के बारे में हमने इस आर्टिकल में विस्तार में जाना उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में बताई की समस्त जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आना चाहते हैं या ब्लॉगिग शुरू करने वाले हैं वह इस आर्टिकल को पढ़कर इस वेब मास्टर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को बड़ी आसानी से bing webmaster में ऐड कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Kannu khulbey ने कहा…
Very nice sir 🥰