कॉपीराइट इमेज क्या होती है
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होना है तो कॉपीराइट इमेज किसे कहते हैं इसके बारे में आपके पास सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए कॉपीराइट इमेज का मतलब है किसी दूसरे व्यक्ति की इमेज को जो उस इमेज मालिक है उसके बिना परमिशन के इस्तेमाल करना कॉपीराइट इमेज कहा जाता है
हम अपने यूट्यूब चैनल , ब्लॉग ,वेबसाइट ,में कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और अगर आपको कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल अपने यूट्यूब चैनल ब्लॉग वेबसाइट में करना है तो आपको उस इमेज के मालिक से परमिशन लेनी पड़ती है क्योंकि अगर आप परमिशन नहीं लेते हैं और उसी में का इस्तेमाल अपने ब्लॉग ,यूट्यूब चैनल, वेबसाइट में करते हैं तो आपको कॉपीराइट का सामना करना पड़ सकता है
कॉपीराइट फ्री इमेज क्या होती है
कॉपीराइट फ्री इमेज का मतलब है कि आप किसी इमेज को बिना किसी के परमिशन के अपने ब्लॉग , वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको कॉपीराइट का सामना नहीं करना पड़ता है इसलिए ध्यान रहे जब भी आप अपने ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में कोई इमेज लगाते हैं तो वह इमेज कॉपीराइट फ्री इमेज होनी चाहिए
गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें
गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करना बहुत ही आसान है हमें नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बता रखा है कि आप गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज कैसे डाउनलोड कर सकते हैं उन स्टेप को फॉलो करके आप फ्री में गूगल से फ्री कॉपीराइट इमेज डाउनलोड कर सकते हैं
स्टेप 1: सबसे पहले अपने डिवाइस में ब्राउज़र को ओपन करें
स्टेप 2: उसके बाद आप इमेज के ऑप्शन में क्लिक करें और ब्राउज़र के सर्च बॉक्स उस इमेंज का नाम लिखें जो आपको अपने ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के लिए चाहिए
स्टेप 3: सर्च बटन में क्लिक करते ही आपको results में उस फोटो से संबंधित बहुत सारा इमेज दिखेगा लेकिन यहां से आप किसी भी इमेज को डाउनलोड करके अपने ब्लॉग यूट्यूब चैनल या वेबसाइट में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं
स्टेट 4: कॉपीराइट फ्री इमेज पाने के लिए आपको results page पर tools ऑप्शन दिखाई देगा अगर आपने मोबाइल फोन में ब्राउज़र ओपन कर रखा है ब्राउज़र को Distop site में रखे।
स्टेप 5 : tools के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे वहाँ से आप usage rights के ऑप्शन में क्लिक कर पाए
स्टेप 6: usage rights के नीचे तीन और ऑप्शन मौजूद होते हैं जिनके बारे में हमें नीचे आपको रखा हैं
1: ALL
2- Creative Common Licenses (Free)
3- Commercial and Other Licenses (Paid)
आपको Creative Common Licenses (Free) के ऑप्शन में क्लिक करे और वहां से आप जितनी चाहे उतनी इमेज डाउनलोड करके अपने ब्लॉग वेबसाइट यूट्यूब चैनल में लगा सकते हैं आपको किसी भी प्रकार का कॉपीराइट का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
इस आर्टिकल पर हमारी राय
इस आर्टिकल में हमने गूगल से फ्री कॉपीराइट इमेज कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करें उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल ने बताई की समस्त जानकारी आपको आ गई होगी यदि आपके पास ब्लॉगिंग से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं इस आर्टिकल को आप अधिक से अधिक लोगों को शेयर अवश्य करें ताकि जो लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आकर पैसे कमाना चाहते हैं वे इस क्षेत्र में आकर अच्छे पैसे कमा सके और एक सफल ब्लॉगर बन सके।
0 टिप्पणियाँ