BHIM APP क्या है और BHIM APP से पैसे कैसे कमाए ?।। (What is BHIM APP and how to earn money from BHIM APP)

नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज भारत में टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है और हम धीरे-धीरे डिजिटल होते जा रहे हैं और यह एक गर्व की बात है आज इंटरनेट की दुनिया में ऐसी बहुत सारी ऐप और एप्लीकेशन आ गई है जिनकी सहायता से आप ऑनलाइन माध्यम से सामान खरीदना, ट्रेन बुकिंग, ऑनलाइन माध्यम से बिजली का बिल भरना, लेन देन करने आदि जैसे कार्य एप्लीकेशन की सहायता से कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन बताने वाले हैं जिसमें आप ऑनलाइन लेन -देन से लेकर ट्रेन बुकिंग जैसे आदि कार्य अपने डिवाइस की सहायता से कर सकते हैं और साथ में कुछ पैसे भी कमा सकते हैं उस एप्लीकेशन का नाम है BHIM।  आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं BHIM एप्लीकेशन क्या है ?और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं इन सभी विषयों के ऊपर आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी इस एप्लीकेशन के बारे में पता चल सके और वे भी ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा सकें ।
BHIM APP क्या है और BHIM APP से पैसे कैसे कमाए

BHIM एप्लीकेशन क्या है

BHIM एप्लीकेशन एक UPI (Unified Payments Interface) पर निर्भर एक payment APP हैं इस एप्लीकेशन का पूरा नाम bharat Interface for money हैं यह सरकार के द्वारा संचालित एप्लीकेशन है जिसको भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लांच किया गया 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अवसर पर इस एप्लीकेशन का प्रारंभ किया गया जिसके जरिए लोग अपने स्मार्टफोन में इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर पाएंगे इस एप्लीकेशन को कोई भी व्यापारी या सब्जी विक्रेता इस एप्लिकेशन का उपयोग आसानी से कर सकते हैं 

सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करके आपको अपना मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स डालनी है जब आपका बैंक अकाउंट डिटेल्स एप्लीकेशन में ऐड हो जाएगा उसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन  , ट्रेन टिकट बुकिंग , ऑनलाइन रिचार्ज , बिजली के बिल का भुगतान करना , पानी का बिल भुगतान करना , आदि जैसे कार्य घर  में बैठे-बैठे सकते हैं  BHIM एप्लीकेशन में साइन अप करने के बाद आपको एक VPA (Virtual payment address)  प्राप्त होता है यह VPA (Virtual payment address)  आपके मोबाइल नंबर या आपके इमेल पर आधारित हो सकता है यदि आप किसी अन्य व्यक्ति को भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट की डिटेल नहीं देना होगा वह व्यक्ति केवल आपके VPA (Virtual payment address)  के जरिए भुगतान कर सकता है इसके बजाय यदि आप किसी व्यक्ति को भुगतान कर रहे हैं तो आप उस व्यक्ति के VPA (Virtual payment address) या उसके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को ऐसा डिजाइन किया गया है कि लोग आसानी से इसका उपयोग कर पाए और उन्हीं इस एप्लीकेशन को चलाने के लिए मुसीबतों का सामना ना करना पड़े।






BHIM APP में अपने अकाउंट कैसे बनाएं

चलिए आप जानते हैं कि आप BHIM एप्लीकेशन में अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं इसके बारे में हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखे हैं आप इन स्टेप को फॉलो करके आप BHIM एप्लीकेशन में  अपना अकाउंट बना सकते हैं और अधिक से अधिक कैसे प्राप्त कर सकते हैं ।

स्टेप 1: सर्वप्रथम आपको प्ले स्टोर से BHIM एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है 

2: आपके डिवाइस में एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन करना है और इसके बाद आप अपनी भाषा चुने उसके बाद proceed के ऑप्शन में क्लिक करें

3: उसके बाद आपके मोबाइल में जो सिम मौजूद है वह सिम कार्ड के चुने जिसका नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ पंजीकृत हैं आपके अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा उसी आपको यहां डालना है और आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा ।

4: वेरीफाई होने के बाद BHIM ऐप  4 अंकों का पिन मांगता है आप अपना कोई भी 4 अंक का पिन डाले यह पिन आपसे एप्लीकेशन लोगिन करते वक्त पूछा जाता हैं  

स्टेप 2 : SET BHIM UPI PIN

साइन अप करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन में अपनी बैंक डिटेल्स करने की आवश्यकता है और अपना एक दिन बनाने की भी आवश्यकता है ताकि आपको अकाउंट सुरक्षित रहे और आप आसानी से किसी दूसरे व्यक्ति को पेमेंट कर पाए हमने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बता रखा है कि आप SET BHIM UPI PIN कैसे अपने अकाउंट में कर सकते हैं नीचे बताइए स्टेप को पढ़कर अच्छे से फॉलो करें ।

1: add dank account के ऑप्शन पर क्लिक करें वहां पर आपको विभिन्न प्रकार के बैंकों की सूची दिखाएगा और अपना बैंक में चुने उसके बाद BHIM APP आपके बैंक की जानकारियों को कलेक्ट करेगा उस बैंक में आपके मोबाइल नंबर से जुड़े जो खाते होंगे वे आपके सामने आ जाएंगे उनमें से एक खाते को चुने

2: अब आपको अपने debit card का last 6 digits तथा  debit card का expires date डालने के लिए कहा जाए

3: इसके बाद आपसे UPI (UNIFIED PAYMENTS INTERFACE)  पिन पूछा जाएगा अपको अपना UPI PIN डालना है और आपसे यह पिन हमेशा transaction करते समय पूछा जाएगा इसलिए अपना UPI PIN हमेशा याद रखे ।

नोट  : अगर आपके पास कोई मैसेज आता है या फिर आपको कोई व्यक्ति कॉल करके आपसे आपका BHIM UPI PIN पूछता है तो कृपया करके अपना  BHIM UPI PIN शेयर ना करें.

BHIM APP से  पैसे कैसे भेजे

चलिए आप जानते हैं कि आप BHIM एप्लीकेशन के माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं हमने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी बता रखी है कि आप BHIM एप्लीकेशन की सहायता से पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप दूसरे लोगों को आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं

1: एप्लीकेशन की होम पेज पर जाने पर आपको उस दिन ऑप्शन देखेंगे 

A: send money 

B: Request money

C:  Scan

पैसे भेजने के लिए send money के ऑप्शन पर क्लिक करें

2: जिस व्यक्ति को आप ऐसे भेजना चाहते हैं उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर या Virtual payment address (VPA) दर्ज करें यदि आप उस व्यक्ति की बैंक में सीधे पैसे  ट्रांसफर करना चाहते हो आप मेंनू ( ≡) के ऑप्शन पर क्लिक करें और उस व्यक्ति की बैंक डिटेल्स (account number, IFSC code) दर्ज करें.

3: इसके बाद आप अपना amount दर्ज करें और अपना UPI PIN  डालकरआप सफलतापूर्वक अपना भुगतान कर पाएंगे

BHIM एप्लीकेशन की सहायता से पैसे कैसे कमाए

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि BHIM एप्लीकेशन एक money transactions APP हैं डिजिटल लेनदेन को अधिक आकर्षक बनाने के लिए  NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने bharat Interface for money (BHIM) एप्लीकशन का उपयोग करने वाले ग्राहकों और व्यापारियों के लिए कैशबैक की एक योजना बनाई नई योजनाओं से इस एप्लीकेशन को उपयोग करने वाले ग्राहकों को ₹750 तक का कैशबैक मिलेगा जबकि हर महीने हजार ₹1000  तक का कैशबैक मिल सकता है तो चलिए अब इस एप्लीकेशन से आप किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इनके बारे में हमने आपको नीचे बता रखा है

1: BHIM एप्लीकेशन से पहले translation पर पाएं ₹51 का कैशबैक 

जब आप इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाते हैं और उसके बाद जब भी आप अपना पहला translation (लेने-देन) करते हैं चाहे आपने न्यूनतम 1 रुपए का लेने-देन किया हो तो आपको इस एप्लीकेशन से welcome gift के रूप में का ₹51का कैशबैक प्राप्त होता है.

BHIM एप्लीकेशन referral program के जरिए पैसे कमाए

यदि आप इस एप्लीकेशन को किसी व्यक्ति को refer करके उसे इस एप्लीकेशन से जोड़ते हैं तो आपको ₹10 का कैशबैक प्राप्त होगा आप आप इस एप्लीकेशन को refer कैसे कर सकते हैं इसके बारे में हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखा है आपने फॉलो करके अधिक से अधिक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं

1: सबसे पहले आप BHIM एप्लीकेशन को ओपन करें

2: उसके बाद होम पेज पर आपको menu (≡)का ऑप्शन देगा उसमें क्लिक करें

3: उसके refer a friend के ऑप्शन में क्लिक करें

4: इसके बाद invite के ऑप्शन पर क्लिक करें

5: उसके बाद आप अपने दोस्तों को referal link शेयर करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं

6: जैसे ही कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक के द्वारा इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करता है तो आपको ₹10 का कैशबैक प्राप्त होता है और यदि आप 20 लोगों को अपना लिंक रेफरल करते हैं तो आपको ₹200 का कैशबैक प्राप्त होता है।

7: इस तरीके से आप इस एप्लीकेशन की सहायता से पैसे कमा सकते हैं।

BHIM एप्लीकेशन की सहायता से ₹500 तक का कैशबैक  प्राप्त करें

BHIM एप्लीकेशन से ₹500 तक का कैशबैक प्राप्त करने के लिए VPA (Virtual payment address) या UPI (Unified Payments Interface) खाता संख्या या मोबाइल नंबर के द्वारा किए गए प्रत्येक unique transaction के लिए ₹25 का कैशबैक होगा न्यूनतम लेनदेन (transaction)का मूल्य 100 होना चाहिए उपयोगकर्ता हर मासिक 500 से अधिक कैशबैक प्राप्त कर सकता है।

हर रोज लेनदेन के अलावा उपयोगकर्ता के जरिए किए गए मासिक लेन-देन की मात्रा के आधार पर कैशबैक प्राप्त होगा अगर BHIM एप्लीकेशन उपयोगकर्ता ₹25 या उससे अधिक का लेन देन (transaction) करते है लेकिन हर महीने ₹50 से कम का लेन देन है तो ₹100 तक का आपको कैशबैक मिलेगा 50 से अधिक 100 से कम लेनदेन पर आपको 200 रुपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं जो लोग मासिक 100 रुपए से अधिक का लेनदेन करते हैं तो आपको 250 रुपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं

इस आर्टिकल पर हमारी राय

इस आर्टिकल पर हमने BHIM एप्लीकेशन क्या है और इस एप्लीकेशन की सहायता से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं इस आर्टिकल में चर्चा की उम्मीद करते हैं आपको इस आर्टिकल में बताई गई सारी चीजें समझ में आ गई होंगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके पैसे कमा सके ।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
wow bhai