नमस्कार दोस्तों । हमारी वेबसाइट में आप सभी का स्वागत है आज हर कोई अपने ब्लॉग के आर्टिकल को गूगल की टॉप रैंकिंग मैं लाना चाहता है और आपकी ब्लॉग के आर्टिकल Google की टॉप रैंक में लाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। seo आपकी यूट्यूब चैनल और ब्लॉगर दोनों में काम करता है आज हम में आपको बताने वाले हैं. SEO क्या है ?SEO के फायदे क्या है इसे अपने ब्लॉग में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप अपने आर्टिकल और यूट्यूब चैनल को गूगल में रैंकिंग कराना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
SEO क्या होता हैं
SEO का पूरा नाम = search engine optimization हैं । SEO से आप बिना एक पैसे लगाए अपने ब्लॉग के आर्टिकल को गूगल में टॉप रैंकिंग ला सकते हैं।
लेकिन seo धीरे-धीरे काम करता है आज आपने ब्लॉक का SEO. करा दो आप के ब्लॉक को गूगल की टॉप रैंक कमाने में कुछ समय लगता सकता हैं ।
SEO दो प्रकार का होता है
1. On page SEO
2. Off page SEO
ON PAGE SEO क्या होता हैं ?
ब्लॉक को रैंक कराने के लिए हम जो भी एक्टिविटी करते हैं उसे ऑन ON page SEO कहते हैं. इसमें ब्लॉक का meta tage से लेकर blog description तक जो जो परिवर्तन होते हैं ON page seo के अंदर आता है
Off page seo क्या होता हैं ?
Off page SEO को करने में बहुत समय लगता है वे सारी गतिविधियां जिन्हें हम blog पर बाहरी रूप से करते हैं उसे off SEO कहते हैं।
SEO वह अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कैसे करें ?
1: GOOGLE में अपने blog index कराये
Step 1: सबसे पहले आपको गूगल में Google search console सर्च करना है ।
Step 2. उसके बाद आपको आपने ब्लॉक का URL डालना है जिसे आप गूगल में इंटेक्स कराना चाहते हैं
इसके बाद आपका ब्लॉक गूगल सर्च इंजन में आ जायेगा।
2: ब्लॉक की स्पीड चेक करें
Blog की स्पीड आपके blog को गूगल इंजन में रैंकिंग कराने महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगर आपकी ब्लॉग की स्पीड कम होगी तो यूज़र आपके ब्लॉक में नहीं आ पाएगा क्योंकि आपकी वेबसाइट देर में खुलेगी । जिससे आपके ब्लॉक में ट्राफिक नहीं आएगा और आपका ब्लॉक गूगल की सर्च इंजन में टॉप रैंकिंग कभी नहीं आ पाएगा।
अपने ब्लॉग की स्पीड कैसे चेक करें ?
Step 1. अपने ब्लॉग की स्पीड चेक करने के लिए आपको गूगल में सर्च करना होगा page speed insights .
Step 2. उसके बाद आपको अपने ब्लॉक का URL डालना है जिस ब्लॉक की आप स्पीड चेक करना करना चाहते हैं.
ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको यह काम करने पड़ेंगे
1: ब्लॉक कम से कम फोटो डालें फोटो 100 kb कम की होनी चाहिए.
2. Java script का उपयोग कम करें.
ब्लॉग की सेटिंग सही करें
1: सबसे पहले आपको blog की सेटिंग में जाना हैं वहां पर आपको privacy में जाकर Visible to search engines के ऑप्शन को ऑन करना हैं।
2: आपको ब्लॉक की सेटिंग में जाना है और वहां crawlers and indexing के ऑप्शन में जाकर custom robots .txt के ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां आपको sitemapडालना है .
Sitemap created कैसे करें
Step 1: आपको गूगल में सर्च करना है site map generator
करने के लिए इस लिंक को क्लिक .
Step 2: इसके बाद आपको अपने ब्लॉक का URL डालना है और आपके ब्लॉक का Sitemap में तैयार हो जाएगा.
Site 3: और आपको अपने ब्लॉक का Sitemap को custom robots.txt में add करना हैं।
कीवर्ड रिसर्च करें
कीवर्ड रिसर्च बहुत जरूरी है जब कोई व्यक्ति गूगल में जो कीवर्ड सर्च करता है उस keyword से संबंधित आर्टिकल भी होगा होंगे वह उसके सामने आ जाएंगे।
कीवर्ड रिसर्च कैसे करें ?
1: उससे पहले आपको गूगल में सर्च करना है keyword. Io
2: उसके बाद आपको जिस विषय के बारे में लिखा है उसका टाइटल डालना है.
3. कीवर्ड रिसर्च हो जाने के बाद उन्हें आपको ब्लॉक के पोस्ट सेटिंग में जाकर search description डालना हैं।
4: जब भी कोई व्यक्ति उस keyword सर्च करेगा जिसके बारे में आपने लिखा है तो उसके सामने आपकी पोस्ट आ जाएगी.
फोटो सेटिंग सही करें
जब भी आप ब्लॉग में कोई फोटो डालते हैं तो आपको फोटो की सेटिंग में जाकर all text और title text डालना होगा.
Meta tage अपने ब्लॉग में डाले
1: आपको से पहले गूगल में सर्च करना है meta teg generator .
2. इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना है और आपने वेबसाइट के अंदर किन चीजों के ऊपर लिखा है वह डालना है
3. इसके बाद आपका mate tag generator क्रिएट हो जाएगा
2. उसके बाद आपको ब्लॉक की सेटिंग में आना है Mata tage के ऑप्शन में क्लिक करना है और वहां meta tage डालना है जो आपने क्रिएट करें.
Google analytics में blog को add करें
आपको Google analytics मैं अपनी ब्लॉक को ऐड करना है पता चल जाएगा कि आपके ब्लॉक में लोग का कहाॅ से आ रहे हैं ।
Google analytics में अपने ब्लॉग को add कैसे करें
सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Google analytics .
उसके बाद आपको अपने ब्लॉक का URL वहां पर लिखना है. और आपकी वेबसाइट Google analytics add हो जाएगी.
Spam score चेक करें अपनी वेबसाइट का
आपको अपने ब्लॉक का spam score चेक करना होगा spam score चेक करने के लिए आपको गूगल में सर्च करना होगा
1: Spam score. उसके बाद आपके ब्लॉक का spam score आ जाएगा अगर यह 15 प्रतिशत से ऊपर है यह आपके ब्लॉग के लिए खतरनाक हो सकता हैं।
2: इसके बाद आपको सभी लिंक कॉपी करने हैं जो आपको दिखाई जा रहे हैं.
Spam score कम कैसे करे?
1: Spam score कम करने के लिए आपको disallow link सर्च करना है
2: सर्च करने के बाद आपको उन सभी link की टेस्ट फाइल बनानी है जो आपने वहां से कॉपी किए थे और इसके बाद अपलोड कर देना है
3 :कुछ दिनों बाद आपके blog का spam score कम हो जाएगा
आर्टिकल बड़ा लिखें
आपको अपने ब्लॉक का आर्टिकल आकर्षित और बड़ा लिखना है ताकि लोग उसको बार-बार पड़े और आपके ब्लॉग में बार बार आए
सभी वेबमास्टर में अपनी website करें.
Bing ,yahool, webwiki इन सभी साइड मे अपनी वेबसाइट ऐड करे।
फेसबुक , टि्वटर,linked सोशल मीडिया में अपनी वेबसाइट को शेयर करें
आर्टिकल का Lable बनाये
आपने जो आर्टिकल लिखा है उसका टेबल बनाएं ।। आर्टिकल मैं टेबल बनाने के लिए आपको आर्टिकल की सेटिंग में जाना होगा और टेबल के ऑप्शन में क्लिक करना होगा और उसके बाद आपने किस विषय के ऊपर लिखा है उसे डालना होगा वह आपके आर्टिकल का table होगा।
Backlinks बनाये
आपको अपने ब्लॉग की वेबसाइट का backlinks बनाने होंगे जिसे यूजेस कई माध्यमों से आपके आ सके। आपको गूगल में सर्च करना है DROP my link . उसके बाद आपको अपना एक कीवर्ड लिखना है जिसके बारे में आपने आर्टिकल लिखा है और उसके बाद आपको कैटेगरी को चुनना है उसके बाद आपको कितने backlinks चाहिए वह डालना है उसके बाद आपके backlinks आ जायेगे। लेकिन आप उन सब का spam score और DA ,PA चेक करें
SEO के फायदे
1. SEO से आपका ब्लॉक गूगल की टॉप रैंक मैं लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
2: आपके ब्लॉक में ट्राफिक ज्यादा आता है
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारियां समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं
29 टिप्पणियाँ
Papnai bhai
Papnai bhai
SEO Karna bahut jaroori hai ajkal
Do checkout Free SEO Tools that can help you do SEO analysis for your blog and websites.
Complete information on how to start a business
http://english.wwinfos.in/business-startups/complete-information-on-how-to-start-a-business/
Subscribe please🙏
Subscribe please🙏