इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने (income tax adhikari kaise bane)

 हर कोई एक अलग सपना देखता है कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई आईएएस ऑफिसर, Actor, writer, बनना चाहते है। सपनों को पूरा करने के लिए वे जुटे रहते हैं। कई लोगों का सपना देखते है।income tax officer . अगर आपका income tax officer बनने  सपना का है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इसके लिए आपको खूब मेहनत करने की आवश्यकता है.

इनकम टैक्स ऑफिसर क्या होता है


इनकम टैक्स


आप जो इनकम कमाते हैं उस   इनकम पर आपको टैक्स रेट के हिसाब से टैक्स देना होगा और जो आपकी इनकम से टैक्स वसूलता है वह इनकम टैक्स ऑफिसर होता है



शैक्षणिक योग्यता


इनकम टैक्स ऑफिसर उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पास करना अनिवार्य है।

आयु सीमा


इनकम टैक्स अधिकारी


इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु21 वर्षों से 27 वर्ष है . ST/SC ,OBC वर्गो को आयु में कुछ छूट मिलती है

वर्ग आयु में छूट
ST 5 साल
SC 5साल
OBC 3 साल
PWD 10 साल

शारीरिक योग्यता


अगर आप इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जरूरी योग्यताओं को पूरा करना होगा तभी आप इनकम ऑफिसर बन सकते हैं

एग्जाम पैटर्न

इनकम टैक्स अधिकारी



इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए  SSC द्वारा CGL exam का आयोजन कराया जाता है.SSC द्वारा हर साल इनकम टैक्स ऑफिसर के आवेदन आते हैं इसकी की परीक्षा दो चरणों पूरी होती है इन दोनों चरणों को पूरा करने के बाद आप इनकम टैक्स ऑफिसर बन जाते हैं


पहला चरण
विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
सामान्य बुद्धि और सामान्य जागरूकता 100 100 2 घंटे
अंकगणित 100 100 2 घंटे
परीक्षा में आपसे Objective टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा को पास करने के बाद आप द्वितीय चरण में चले जाते हैं




द्वितीय चरण

इसमें आपके चार पेपर आयोजित किए जाते हैं इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है



विषय अंक समय
सामान्य ज्ञान 200 2 घंटे
अंग्रेजी(English) 100 2 घंटे 30 मिनट
अंकगणित 200 4 घंटे
भाषा(language) 100 2 घंटे 30 मिनट
संचार कौश (communication skills) 200 2 घंटे 20 मिनट



सैलरी

इनकम टैक्स


जब टैक्स ऑफिसर को शुरुआत में  करंट पे स्केल के हिसाब से  40,000 रुपए प्रति महीने मिलती है चलिए अब आपको बताते हैं इनकम टैक्स ऑफिसर को मिलाकर कितनी सैलरी मिलती है




पे स्केल 9,300-34,800 रूपए/
ग्रेड पे 4,6000रूपए/
प्रारंभिक वेतन 9,300
कुल वेतन 60,000


निष्कर्ष

आशा करता हूं आप लोगों को सब समझ में आ गया होगा यदि आपके पास कोई सवाल है तो आपने कमेंट करके पूछ सकते हैं या हमें ई-मेल सकते हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ