फ्री वेब होस्टिंग के नुकसान क्या क्या है

 नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट में आप लोगों का स्वागत है आशा करते हैं कि आप लोग सही होगे।

 
Free hosting

 दोस्तों वेबसाइट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए होता है  एक डोमेन और एक वेब होस्टिंग. डोमिंग तो हमें सस्ता मिल जाता है लेकिन वह वेब होस्टिंग महंगी मिलती है लेकिन इंटरनेट की दुनिया में कुछ ऐसे फ्री होस्टिंग बेव साइट होती है  Google bogger और WordPress है।free web hosting Budget के हिसाब से तो अच्छी होती है लेकिन पास में आपको मुसीबत में डाल देती है

Free hosting


1:फ्री वेब होस्टिंग के साथ समस्या

फ्री वेब होस्टिंग सुनकर हमें बहुत अच्छा लगता है लेकिन यह हमें समस्या में डाल देती है हम फ्री सुनकर बस ब्लॉक बना देते है और ब्लॉगिंग शुरू कर देते है हम कुछ सोचते ही नहीं है कि आगे कितनी बड़ी समस्या आएगी। फ्री बेव होस्टिंग उन लोगों के लिए अच्छी है जो शुरुआत कर रहे और कुछ सीखना चाहते है । लेकिन जो लोग इस

Professional  मे आना चाहते हैं तो वह लोग फ्री होस्टिंग ना अपनाएं वह अच्छा है क्योंकि जिससे कई प्रकार की समस्याएं हो सकती है

1: वेबसाइट कभी भी बंद हो सकती है

फ्री वेब होस्टिंग देने वाली कंपनी आपकी वेबसाइट कभी भी बंद कर सकती और सर्विस चालू रखने के लिए आपसे पैसे भी मांग सकती है।

2: Blog को बेच नही सकते

आगर आप ब्लॉगिंग से थक चुके हैं और आप किसी को यह ब्लॉक बेचना चाहते हैं तो आप हम बेच नहीं पाएंगे ब्लॉगिंग गाइड लाइंस में यह लिखा है आप ब्लॉक किसी को ट्रांसफर नहीं कर सकते हो है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी ब्लॉक बंद कर दिया जाएगा

3:security मे कमी

सबसे बड़ी मुश्किल है फ्री होस्टिंग मैं आपको ज्यादा सुरक्षा नहीं मिलती है ऐसे मैं अचानक आपका ब्लॉक बंद हो सकता है

4: web  hosting related मे बदलाव नहीं कर सकते 

फ्री वेब होस्टिंग में आपको Dashboard दिया जाता है लेकिन उसका कोई Backahand control panel नहीं होता आप इसमें बदलाव नहीं कर सकते है

5: फ्री वेब होस्टिंग लुभाने के लिए 

फ्री वेब होस्टिंग मैं भरोसा कम ही करें क्योंकि कभी ना कभी कंपनी आपसे सर्विस चला आगे चालू रखने के लिए पैसे जरूर मांगेगी इसमें सिर्फ आपको नुकसान ही है होस्टिंग खरीद कर वेबसाइट के  मालिक बन सकते है । और आप पैसे कमा सकते हैं

निष्कर्ष 

उम्मीद करता हूं आपके समस्त सवालों के जवाब आपको मिल गए होगे। यदि आपके मन में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाए ऑनलाइन फॉर्म  से संबंधित कोई सवाल है तो आप में कमेंट करके बता सकते हैं 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ